King Shayari In Hindi: इस लेख में पेश है शानदार किंग शायरी का संग्रह, जिसे खासतौर पर हिंदी में तैयार किया गया है। भारत के इतिहास में राजा-महाराजाओं की अहम भूमिका रही है, और आज भी उनके वंशज शाही जीवनशैली अपनाते हैं। उनका व्यक्तित्व, सोच और रहन-सहन उनकी रॉयल विरासत को दर्शाता है।
हालांकि भारत अब लोकतांत्रिक देश है, जहां हर नागरिक समान अधिकारों के साथ अपने जीवन का मालिक है। असली राजा वह है जिसकी सोच ऊँची और सकारात्मक हो। अपनी सोच को शाही बनाएँ, आत्मविश्वास बढ़ाएँ और इस शाही अंदाज में ढली शायरी का आनंद लें। आइए, King Shayari In Hindi के इस सफर की शुरुआत करें!
King Shayari In Hindi | King Shayari | King Shayari For Instagram | King Shayari Status | King Shayari Attitude | King Shayari Status | Lion King Shayari | King Shayari Photo | Facebook Shayari King | King Status In Hindi | One Line King Status For Whatsapp In Hindi

खुलेआम दहाड़ कर जंग का आगाज करते हैं, शेर अपनी ताकत से जंगल पर राज करते हैं। |
जो बड़ी अकड़ में रहते हैं, वो हमेशा हमारी पकड़ में रहते हैं। |
इतना एटिट्यूड मत दिखा पगली, मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है। |
देख मेरे जूते भी, तेरी नीयत से ज्यादा साफ़ हैं। |
स्टेटस ऐसा हो कि आग लग जाए Status World में, हमारी छोड़ो, हम तो खुद ही आग हैं दुनिया में! |
जलने लगा है ज़माना सारा, क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा। |
बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी, हंसा के रुला जाती है जिंदगी, जी सको जितना, उतना जी लो दोस्तों, क्योंकि बहुत कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी! |
शेर का शिकार किया नहीं जाता, राजा को दरबार में हराया नहीं जाता। |
दिलों पर राज करने का हुनर रखते हैं, इसलिए तो हम खुद को किंग कहते हैं। |
हमारी फितरत में नहीं किसी से जलना, हम खुद ही मशहूर हो जाते हैं। |
बादशाह वो नहीं जो ताज पहने, बादशाह वो होता है जिसकी हुकूमत दिलों पर चले। |
हम वो शेर हैं जो जंगल में भी अकेले चलते हैं, भीड़ का हिस्सा बनना हमारी फितरत में नहीं। |
हमारी हैसियत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे, नाम खुद ही इतिहास बन जाता है। |
न किसी से डरते हैं, न किसी पर मरते हैं, जो हमसे टकराए, हम उसे मिट्टी में मिला देते हैं। |
इज्जत देनी है तो दिल से दो, वरना सामने नफरत भी मत दिखाना। |
शेर को जरूरत नहीं होती तालियों की, वो अपने दम पर जंगल का राजा कहलाता है। |
हमारा अंदाज ही कुछ ऐसा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की अकड़ ढीली पड़ जाती है। |
किंग बनने के लिए ताज नहीं, हौसला चाहिए, जो हर मुश्किल पर भारी पड़े। |
अपनी पहचान खुद बनानी पड़ती है, नाम तो कोई भी ले सकता है। |
हम वो बादशाह हैं जो तकदीर लिखते हैं, किस्मत भी हमारे सामने सिर झुकाती है। |
खुलेआम दहाड़ कर जंग का आगाज करते हैं,
शेर अपनी ताकत से जंगल पर राज करते हैं।
जो बड़ी अकड़ में रहते हैं,
वो हमेशा हमारी पकड़ में रहते हैं।
इतना एटिट्यूड मत दिखा पगली,
मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है।
देख मेरे जूते भी,
तेरी नीयत से ज्यादा साफ़ हैं।
स्टेटस ऐसा होना चाहिए कि आग लग जाए Status World में,
हमारी छोड़ो, हम तो खुद ही आग हैं दुनिया में!
जलने लगा है ज़माना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी,
हंसा के रुला जाती है जिंदगी,
जी सको जितना, उतना जी लो दोस्तों,
क्योंकि बहुत कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी!
राजाओं की तरह जियो, शेरों की तरह दहाड़ो!

किरदार जो भी हो,
कहानी हसीन होनी चाहिए!
पैसों से हैसियत बढ़ सकती है,
पर कलेजे का साइज नहीं!
हर कहानी का एक किंग होता है,
और हर किंग की अपनी एक कहानी होती है!
ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा,
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा!
हम वो तालाब हैं जहाँ शेर भी आए,
तो उसे सिर झुका कर पानी पीना पड़ता है!
हरकत बदल ले बेटा,
वरना मैं हालात बदल दूँगा!
माना कि तू लूडो का किंग है,
पर हम भी स्टेटस के बादशाह हैं!
क्या कहा मेरा खौफ नहीं?
नशे में हो या जीने का शौक नहीं?
🔥 राजाओं की तरह जियो, बाज की तरह उड़ो! 🔥

अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी,
ये कोई चिट्ठी नहीं जो दूसरों से लिखवा लोगे।
जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरों के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं!
तू जिसके नाम पर अकड़ता है,
वो हमारे पैर पकड़ता है!
आदत हमारी खराब नहीं,
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं!
हर कहानी का एक किंग होता है,
और हर किंग की अपनी एक कहानी!
कुछ इस तरह बुनूंगा अपनी तकदीर के धागे,
कि अच्छे-अच्छों को झुकना पड़ेगा मेरे आगे!
खानदानी घमंड है, कोई शो-ऑफ नहीं,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं!
ऊपरवाला भी हमारा आशिक है,
तभी तो किसी और का होने नहीं देता मुझे!
शाही अंदाज में जियो, बादशाहों की तरह सोचो!

हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती हैं बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता!
हर कहानी का एक किंग होता है,
और हर किंग की अपनी एक कहानी!
ज़िंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरों के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं!
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं,
रोक सके शेर को, इतनी ताकत कुत्तों में नहीं!
बादशाह तो वक्त होता है,
इंसान तो बस गुरुर करता है!
गधे हुक्म का इंतजार करते हैं,
शेर हालात के हिसाब से काम करता है!
आखिरी बार अपनी सफाई देता हूं,
मैं वो नहीं जो दिखाई देता हूं!
किसी से जलना हमारी फितरत नहीं,
हम अपनी काबिलियत से लोगों को जलाते हैं!
रॉयल सोच, शेर जैसी पहचान!

दुनिया के हर शौक पूरे नहीं किए जाते,
कांच के खिलौने हवा में नहीं उछाले जाते,
मेहनत से आसान होती हैं मुश्किलें,
क्योंकि हर काम तक़दीर पर नहीं टाले जाते!
दुनिया खामोशी भी सुनती है,
पर पहले दहशत मचानी पड़ती है!
पैसों पर सिर्फ लड़कियां ही नहीं,
पूरी दुनिया मरती है!
औकात नहीं आँख में आँख डालने की,
और बात करते हैं हमें मिटाने की!
फौलादी जिगर रखते हैं,
मुश्किलों की फिक्र नहीं करते हैं!
शेर बनना है तो शेरों की संगत करो,
भेड़ों की भीड़ में नहीं!
हमसे बात सोच-समझ कर करना,
वरना जाना पड़ेगा जान से!
हम तो चेहरे देखकर
औकात पहचान लेते हैं!
रॉयल सोच, दबंग अंदाज!

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं!
इरादा सिर्फ स्टेटस लिखकर समझाने का था,
पर जमाने ने हमें ही स्टेटस किंग बना दिया!
समंदर में तैरने वाले,
कुओं और तालाबों में डुबकियाँ नहीं लगाते!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से चाहत हो पाने की,
तो रास्ते के पत्थर भी जगह छोड़ देते हैं!
हम जख्म भी गहरे देंगे,
बस थोड़ा सब्र तो करो!
वक्त आने दे मेरे दोस्त,
साजिश नहीं, शिकार करेंगे!
बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो बस यूँ ही गुरुर करता है!
नवाब की तरह जिंदगी जीता हूँ,
सुबह-शाम ग़म हँसकर पीता हूँ!
रॉयल अंदाज, नवाबी सोच!

शेर को सवा शेर कहीं न कहीं जरूर मिलता है,
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी हैं!
नफ़रत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं,
जो तुम पर वेस्ट करूँ!
मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होनी जरूरी है!
ना पूछ मुझसे मेरी नवाबी का आलम,
हमारा तो कफन भी “अरमानी” का होगा!
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरों के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं!
प्रार्थना ऐसी करो जैसे सब कुछ ईश्वर पर निर्भर हो,
और मेहनत ऐसी करो जैसे सब कुछ तुम पर निर्भर हो!
सिर्फ़ जंगल छोड़ा था,
शेर तो हम आज भी हैं!
मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ,
तू सिर्फ मेरी है ये बताने आया हूँ!
राजा की तरह सोचो, शेर की तरह जियो!

हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के।
जमाना कहता है बादशाह बनो
जिंदगी की सारी बाजिया आपकी होगी..!
लोग अपना रवैया छुपाते हैं
और तुम Attitude कहकर दिखाते हो
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ.!!
और दुनिया कहती हैं तेरा कोई जवाब नहीं.!!
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है.
रख हौंसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा !!
तूने जो दी वो तो एक खरोंच थी
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना ।
एक सच्चे King की कहानी तब तक
खत्म नहीं होती, जब तक king जीत नहीं जाता

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता!
हमें तो अपनों ने लुटा,
गैरों में कहाँ दम था,
अरे हमने तो उसकी भी अकड़ तोड़ दी थी,
जिसका नाम यम था!
बेटा शराफत से रहना सीख,
वर्ना आफत में रहेगा!
मैं कभी किसी से नाराज़ नहीं होता,
बस सिर्फ उसे कर देता हूँ नजरअंदाज!
स्टेटस तो हर कोई लिख लेता है, हम तो…
बादशाह हैं, attitude से भरा डायलॉग लिखते हैं!
जिन लड़कियों के कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं हैं,
वो सब मेरी फेवरेट हैं, सबको मेरा प्यार!
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है,
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है!
हम वहां से खुद चल बसते हैं,
जहां हमारे वजूद की कीमत ना की जाए!
सिर्फ नाम से नहीं, रॉयल्टी से पहचाने जाते हैं!
King Shayari In Hindi | King Shayari | King Shayari For Instagram | King Shayari Status | King Shayari Attitude | King Shayari Status | Lion King Shayari | King Shayari Photo | Facebook Shayari King | King Status In Hindi | One Line King Status For Whatsapp In Hindi

बादशाह बनो अपनी झोपड़ी के,
लेकिन किसी महल के गुलाम मत बनना!
शेर को सवा शेर कहीं न कहीं ज़रूर मिलता है,
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी हैं!
जहाँ हम न हो, लोग याद करते हैं,
पहुँचने वाले हो तो लोग इंतजार करते हैं!
अगर तेरे पास cuteness वाली smile है,
तो हमारे पास King वाली style है!
हम थोड़े से चुप क्या हो गए,
बच्चे शोर मचाने लग गए!
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पाएंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है, इसे भी ज़रूर हराएंगे!
नया नया है तू बेटे, मैंने खेल पुराने खेले हैं,
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू,
मेरे पुराने वो चेले हैं!
काम करो ऐसा की पहचान बन जाए,
हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाए,
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं,
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाए!
हमारी रॉयल लाइफ से बाकी सब सीखते हैं!

जो इज्ज़त देगा, उसी को इज्ज़त मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते।
महबूब का घर हो या फरिश्तों की जमीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता है।
हम निकलते हैं जब शान से,
बादशाह भी बन जाते हैं गुलाम से।
नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है,
वरना हीरो की जिन्दगी तो कोई भी जीता है।
पसंद आया तो दिल में रखता हूँ,
नहीं तो दिमाग में भी नहीं।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
होती है हासिल मंज़िल उन्हें,
जो वक़्त और हालात पर रोते नहीं करते।
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है,
हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं!
हमारी लाइफ, हमारी शान!

हर कहानी का एक किंग होता हैं,
और हर किंग की एक कहानी होती हैं.
रियासत चाहे किसी की भी हो लेकिन,
बादशाही करना तो लोग आज भी हमसे ही सीखते हैं.
तुम मेरे लिए बहुत अहम हो
तो अभी भी तुम वहम में हो
तू इतना भी बेहतरीन नही
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं
अभी तो अच्छ लोगोँ का राज में दुनिया मेँ.!!
जब कमीनो की बारी, आयेगी तो बादशाह हम होंगे.!!
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को.!!
जो था वो मैं रहा नहीं, जो हूँ वो किसी को पता नहीं.!!
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से
खरीद लूंगा सालो को पैसों से.
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा !!

दो बातें कभी मत भूलना,
अपनी औकात और हमारी हैसियत!
इतना तो इश्क़ भी ना था,
तुमसे कभी जितनी नफ़रत हो गई है अभी..
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं होती,
रोक सके एक शेर को उतनी तुम कुत्तों में पावर नहीं होती।
ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हंसी के सिवा है मजाल किसकी।
शेर को सवा शेर कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता है,
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी हैं।
हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नहीं समझते किसी काम के।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है, वो अपना रास्ता बदले।
हम वो हैं, जिनका नाम ही बड़ा चलता है!

मुझे हाथ की रेखाओं पर इसलिए विश्वास नहीं है,
कैद ये मेरी मुठ्ठी में हैं, क्या खोलेगी किस्मत मेरी।
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम,
जिस दिन जलेंगे, पूरा जंगल जला देंगे!
औकात नहीं है, आंख से आंख मिलाने की,
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है!
काटने की औकात न हो तो,
भोंका भी मत करो।
हमें हारने का नहीं, जीतने का है शौक!
हमें हराने की सोचने वाले पहुंच गए परलोक!
हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है!
धन भी रखते हैं, गन भी रखते हैं,
और सुन बेटा, थोड़ा हटके रहना,
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं।
हमसे टकराने की सोच रहे हो? सोच लो, शेर से खेलना आसान नहीं!

अपने ग़मों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आज़माईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे दर पर चल कर आएगा,
रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर!
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में,
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो,
जितना हमने बता रखा है!
क्या मज़ा जीने में जब तक,
आग ना लगे दुश्मन के सीने में…
कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकड़ों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग।
हो सके तो दिलों में रहना सीखो,
गुरुर में तो हर कोई रहता है।
हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है!
जब मुझे ठोकर लगती है तब भी लोग मुझसे जलते हैं,
कहते हैं ये शख्स तो तज़ुर्बे में भी आगे निकल गया!
हम वो तालाब हैं जहाँ शेर भी आए तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता है!
ज़िंदगी में शेर की तरह जीओ, क्योंकि शेर कभी गिरते नहीं, बस ऊँचाई तक पहुँचते हैं!

आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने,
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते हैं.
खोजोगे तो हर मंजिल की राह मिल जाती है,
सोचोगे तो हर बात की वजह मिल जाती है,
जिंदगी इतनी भी मजबूर नहीं ऐ दोस्त,
जिगर से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है!
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा,
बस सीधा तबाह होगा…
अच्छे-अच्छे झुक जाते हैं वक्त के आगे,
हम रॉयल लोग नहीं झुकते किसी के आगे.
शौक से नहीं किया कोई गुनाह,
लोग हर बार औकात पूछ रहे थे…!!!
ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा,
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा!
अभी उड़ने दो इन कबूतरों को, जब हम आएंगे,
पूरा आसमान अपने आप खाली हो जाएगा.
असली बादशाह वो होते हैं, जो अपनी राह खुद बनाते हैं!

मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है!”
जब ठोकरें ही आपको मजबूत बना दें, तो फिर गिरने का सवाल ही नहीं!
Frequently Asked Question
What is content writing?
Content writing refers to the creation of written material for digital platforms, such as blogs, websites, social media, and more. It focuses on producing engaging, informative, and valuable content to attract, inform, or entertain readers.
Why is content important for SEO?
Content is essential for SEO (Search Engine Optimization) because search engines like Google prioritize high-quality, relevant content. By using targeted keywords, optimizing content, and providing value, content can help improve a website’s ranking on search engine results pages (SERPs).
How do I create engaging content?
To create engaging content, focus on understanding your audience’s needs and interests, create clear and concise messaging, use a compelling tone, incorporate visuals like images or videos, and ensure the content is informative and interactive where possible.
What is the difference between content marketing and content writing?
Content writing involves the creation of content (articles, blog posts, product descriptions, etc.), while content marketing is the strategy behind distributing, promoting, and leveraging that content to reach and engage a target audience with the goal of driving traffic, leads, and conversions.
How do I measure the success of my content?
The success of content can be measured through various metrics like website traffic, engagement (likes, comments, shares), conversion rates, bounce rates, and keyword rankings. Tools like Google Analytics and social media insights can help track these metrics to assess how well your content is performing.
Conclusion
Content plays a pivotal role in both digital marketing and SEO strategies. Creating high-quality, engaging, and relevant content is key to attracting and retaining an audience, enhancing brand visibility, and driving conversions. Whether it’s content writing for informative purposes or content marketing for strategic promotion, understanding your audience and continuously measuring content performance is essential for success. By focusing on delivering value and optimizing content for search engines, you can effectively leverage content to achieve your goals and grow your online presence.